Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

महापौर, आमदार,खासदार सभी भाजपा से होंगे! व्यास का ऐलान

महापालिका चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई रणनीति

जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास ने दिया 80 पार का नारा
  • भायंदर । भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे मजबूत गढ़ कही जाने वाली मीरा भायंदर महापालिका के चुनाव की घोषणा भले ही न की गई हो ,परंतु बीजेपी ने अपनी तैयारियों को असली जामा पहनाने में लग गई है। मीरा भायंदर बीजेपी भले ही गुटबंदी के चलते अलग-अलग खेमों में दिखाई दे रही हो, परंतु समय बीतने के साथ-साथ उसकी संगठन की ताकत परिलक्षित होने लगी है। राजनीति में महिलाओं की समान भागीदारी तथा उनकी ताकत को बढ़ाने की दिशा में जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने महिला मोर्चा के कार्यालयों का शुभारंभ किया है। मीरा भायंदर शहर में ऐसे कुल 53 कार्यालयों को खोलने की योजना बनाई गई है। महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य तथा गट नेता प्रवीण दरेकर ने कल जैसल पार्क में महिला मोर्चा की भायंदर पूर्व मंडल अध्यक्ष शिखा अभिषेक भटेवडा तथा एस वी रोड में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने मीरा भायंदर शहर में लगातार बढ़ रही बीजेपी की ताकत के लिए जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास के कुशल नेतृत्व की सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट व्यास ने कहा कि अबकी बार हम 80 पार के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बीजेपी के समर्थकों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के आशीर्वाद और मेहनत से यह आंकड़ा 100 भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नारी सशक्तिकरण संकल्पना को मीरा भायंदर शहर की महिलाएं साकार कर रही हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील पर स्याही फेंकने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण तथा निंदनीय बताते हुए श्री व्यास ने कहा कि बीजेपी जाति, धर्म ,भाषा तथा प्रांतवाद से उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता में विश्वास रखती है। इस अवसर पर विधायक गीता जैन,बीजेपी के प्रदेश सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना मेहता वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटिल ने भी विचार रखे। मंच पर उपस्थित रहने वालों में वरिष्ठ नगरसेवक मदन उदितनारायण सिंह, नगरसेवक दरोगा पांडे, जिला महामंत्री अजय सिंह, अनिल भोसले, संजय पांगे, अजय सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पूर्व नगरसेविका सुमन कोठारी आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रवक्ता गजेंद्र भंडारी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश कावडिया, सभी मंडल अध्यक्ष, सृष्टि मंडल के समन्वयक नवीन सिंह, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला महामंत्री गुड्डू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष राजन पांडेय, जिला सचिव प्रवीण राय, जसप्रीत सिंह सेठी समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

देशद्रोहीयो के समर्थन में विकास आघाड़ी सरकार है क्योंकि यह निर्लज सरकार है – रवि व्यास

Crime Suchna Alert

गांवों में और बढ़ेंगी सुविधाएं, समृद्ध होंगे लोग

Crime Suchna Alert

भाजपा महिला जिलाध्यक्ष रीना मेहता ने किया महिला जिला कमेटी का गठन

Crime Suchna Alert