धनुष बाण चुनाव चिन्ह किसका ?
सुनील अग्रवाल
घर की लडाई कोर्ट में ले जाना आसान होता है लेकिन उसका परिणाम क्या निकलेगा किसी को पता नहीं होता है ऐसा ही हो रहा है शिव सेना के साथ । जानकारो की मानें तो घनुष बात का सिब्बल झाम होकर उद्धव गुट और शिंदे गुट को नये सिब्बल मिल सकते हैं। सिम्बल ब्लाक होना कोई नहीं बात नहीं है ऐसा कांग्रेस के दो गुटों में बट जाने पर 45 साल पहले हो चुका है।