महिलाओं में हर्षोल्लास क्योंकि अबकी बार 80 के पार
कोई
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास कि अध्यक्षता में महिला जिलाध्यक्ष रीना मेहता ने महिला मिरा भाईन्दर शहर जिला शहर कमेटी का गठन किया जिसमै
विनिता झा को जिला महामंत्री , माधुरी राय, पारुल वोरा, रंजना कथावटे, ममता दवे तिवारी को उपाध्यक्ष एवं देविबेन सतवारा, मंगला शाह वासती शेट्टी , सुनीता झाला , रश्मि ठक्कर को जिला सचिव तथा जिला प्रवक्ता सुरेखा शर्मा और सरिता हरपले को मिडिया व इवेन्ट प्रभारी् आदि महिलाओं को पद देकर सम्मानित किया ।पदग्रहण के बाद महिलाओं ने कहा की अबकी बार भाजपा 80 के पार कारपोरेट्स चुन कर आएंगे तथा भाजपा का महापोर ही आएग।