Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र

जो जनता का सहकार करेगा वो ही देश पर राज करेगा – संजय पाचपौर ( राष्ट्रीय संघटन मन्त्री सहकार भारती)

  सरकार भारती के साथ जुड़ो हर तकलीफ दुर होगी – विवेक जुगादे

सहकार भारती महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी  कार्यक्रम नांदेड़ महाराष्ट्र में सम्पन्न हुआ  जिसमें  राष्ट्रीय संघटन प्रमुख संजय पाचपौर, महाराष्ट्र राज्य महामंत्री विवेक जुगादे, अध्यक्ष शशी ताई आहिरे , संजय फरमाणे, प्रविण बुलाक आदी कई  पदाधिकारी ने सहकारीता क्षेत्र में लोगों को होने वाले फायदे के बारे में  सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया तथा मार्गदर्शन किया  । साथ मिरा भाईन्दर शहर जिला के महिला प्रमुख संध्या माने व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । पत्रकार व भाजपा जिला मिडिया सह संयोजक व सहकार भारती के सह संगठन प्रमुख ने‌ बताया  सहकार भारती भारत के लगभग सभी राज्यों में जनहित में कार्यरत हैं। सहकार भारती के माध्यम से आज करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है । लोगों की समस्या के निवारण के लिए हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सहकारीता मन्त्रालय भी बना दिया गया है जिसकी बागदोड ग्रहमन्त्री अमित शाह के अधिन है। राष्ट्रीय संघटन मन्त्री संजय पाचपौर ने 300  पदाधिकारीयों के सामने साफ साफ कहा की जो सहकार भारती और जनता के साथ चलेगा उसी को जनता देश की जनता बागडोर सोपेगी।

Related posts

मीरा रोड़ में भव्य ऐतिहासिक कावड़ यात्रा का आयोजन एड. रवि व्यास के संयोजन में हज़ारों शिवभक्तों ने किया जलभिषेक

Crime Suchna Alert

नीतीशकुमार वर्मा के कनकीया मण्डल अध्यक्ष बनते ही सेकंडों लोगों का जुड़ना शुरु

Crime Suchna Alert

ना तो मेरे पर बलात्कार का केस है ना ही बहु द्वारा ससुर पर छेड़छाड़ जेसी शिकायत पुलिस में दर्ज है- नरेंद्र मेहता

Crime Suchna Alert