Crime Suchna Alert
क्राइम खेल देश बिज़नेस मनोरंजन महाराष्ट्र राजनीति रोजगार विश्व वीडियो न्यूज़ शिक्षा संपादकीय हेल्थ

गांवों में और बढ़ेंगी सुविधाएं, समृद्ध होंगे लोग

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इसके प्रावधानों को लेकर मुजफ्फरपुर के लोग उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यदि इन योजनाओं पर अमल किया गया तो कोरोना के इस वुरे वक्त में भी विकास की गति तेज होगी। ग्रामीण क्षेत्र को आगे बढ़ने के और अवसर मिलेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शुरू की जाने वाली योजना ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ की भी लोगों ने सराहना की।

अभिभावक रमेश सिंह ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र खासकर सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए आनलाइन क्लास की व्यवस्था पूरी तरह से बेमानी साबित हो रही थी। उम्मीद है कि इस योजना से बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था पटरी पर आ सकेगी। उन्हें एक स्तरीय मार्गदर्शन मिल सकेगा।

पूजा ने वित्त मंत्री को महिला और बाल विकास मंत्रालय की मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी योजनाओं को व्यापक रूप से शुरू करने के लिए बधाई दी है। साथ ही सरकार व उनकी एजेंसियों से आग्रह किया है कि वे इसे सक्षम तरीक से इन योजनाओं को लागू करवाएं। कहा, अभी ग्रामीण इलाकों में पोषण की दिशा में बहुत काम करने की आवश्यकता है। उम्मीद है कि सरकार की इन योजनाओं से इस दिशा में काम संभव होगा। कुपोषण कम होगा।

मुकेश पासवान गांवों व शहरों में आवासहीन लोगों के लिए 80 लाख घर बनाने की घोषणा को सरकार की ओर से उठाया जाने वाला सराहनीय कदम बताया। कहा, लोगों के सिर पर छत होगा तो वे विकास के काम में अपना योगदान जरूर देंगे। उन्होंने सरकार ने रोजगारोन्नमुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था को और दुरुस्त करने की मांग की है। जिससे पढ़ाई खत्म करने के बाद युवा इस दिशा में आगे बढ़ सकें।उन्हें केवल नौकरी पर ही निर्भर नहीं होना पड़े।

Related posts

विरोधी हुए पस्त भाजपा चिकित्सा शिविर का आयोजन रहा सफल

Crime Suchna Alert

नीतीशकुमार वर्मा के कनकीया मण्डल अध्यक्ष बनते ही सेकंडों लोगों का जुड़ना शुरु

Crime Suchna Alert

*देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारतजिलाध्यक्ष रवि व्यास के साथ सेकंडों नगरसेवक पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं ने सुना*

Crime Suchna Alert

Leave a Comment