Crime Suchna Alert
Uncategorized

पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल में तत्काल हो डायलिसिस टेक्नीशियन की भर्ती -एड. रवि व्यास

 तत्काल हो डायलिसिस टेक्नीशियन की भर्ती –एड. रवि व्यास

भायंदर :- मिरा – भायंदर शहर के पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल मे डायलिसिस मशीन को संचालित करने के लिए पर्याप्त मात्रा में टेक्नीशियन ऑपरेटर का अभाव है । इस समस्या को देखते हुए भाजपा 145 मिरा – भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रकाश आबिटकर को पत्र लिख कर यहां पर और भी टेक्नीशियन की भर्ती करने की मांग की है। इस अस्पताल में अभी फिलहाल एक टेक्नीशियन है जो 34 मरीजों की डायलिसिस करता है । इस अस्पताल मे मिरा भायंदर के अलावा ठाणे,विरार से लेकर मुंबई तक के कई मरीज भी इलाज के लिए आते है. लेकिन यहाँ मशीन ऑपरेटर की कमी की वजह से मरीजों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मरीजों की इसी समस्या के मद्देनज़र एड. रवि व्यास ने इस अस्पताल मे चार और टेक्नीशियन को भर्ती करने की मांग की है जिससे यहां आने वाले मरीजों को और भी बेहतर सेवा मिल सके। इस समस्या के निराकरण के लिए रवि व्यास ने यह पत्र लिख कर यहां पर जल्द से जल्द टेक्नीशियन की भर्ती प्रक्रिया पुरी करने की मांग की है.रवि व्यास का कहना है की अस्पताल के संचालकों द्वारा भी यहां पर टेक्नीशियन की भर्ती की मांग पहले से की जा रही थी परन्तु अभी तक यहां पर टेक्नीशियन की भर्ती नही हो पाई है। यहां पर पर्याप्त संख्या मे टेक्नीशियन की भर्ती होने पर यहाँ डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों एवं खास करके गरीब मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी.इसलिए सरकार तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

Related posts

रंगें हाथों पकड़ा गया भोंसले आयुक्त ने शिकायत के बाद प्रभाग 6 से भगाया, उठ रही है सम्पत्ति की जांच की मांग ?!!

Crime Suchna Alert

बदलापुर मुठभेड़ मामले में एक अलग मोड़ आ गया है। अक्षय शिंदे के माता-पिता ने अचानक यह कहते हुए केस से हाथ खींच लिया कि वे अब यह केस नहीं लड़ना चाहते

Crime Suchna Alert

महायुति की बनेगी सरकार,एकनाथ शिंदे ने पूरी तरह छीन ली शिवसेना! Exit Poll में उद्धव ठाकरे को दोहरा झटका

Crime Suchna Alert