Crime Suchna Alert
Uncategorized देश महाराष्ट्र राजनीति

अजीत पवार के बयान ने महाराष्ट्र को किया शर्मशार हिन्दुत्व के लिए जान कि बाजी लगाने वाले संभाजी महाराज के बारे मे कह दी गंदी बात !

संभाजी महाराज को लेकर दिए अजित पवार के बयान पर BJP का विरोध प्रदर्शन, माफी की मांग की

NCP  हमेशा हिन्दुओं के खिलाफ –एड रवि व्यास

सुनील अग्रवाल भायंदर। महाराष्ट्र सभी जगह NCP नेता अजित पवार के बयान ने हिन्दुत्व को मानने वालो ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की मिरा भायदर के भाजपा जिला अध्यक्ष रवि व्यास  ने तो साफ साफ कह दिया की  NCP  हमेशा हिन्दुओं के खिलाफ खड़  रहती है तथा इस बयान पर माफी मांगने की बात भी कह  डाली। अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के उत्तराधिकारी संभाजी महाराज के बारे में कहा कि वे धर्मवीर नहीं थे। उनके इस वक्तव्य के विरोध में आज मीरा भायंदर बीजेपी जिला मध्यवर्ती कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश जिला तथा मंडल के सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने कहा कि सत्ता हाथ से जाते ही एनसीपी बौखला गई है। यही कारण है कि वह अत्यंत पराक्रमी तथा धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले छत्रपति संभाजी राजे महाराज के बारे में अपमानजनक वक्तव्य दे रही है। उन्होंने कहा कि मुगलों द्वारा धोखे से गिरफ्तार होने के बावजूद छत्रपति संभाजी महाराज ने हिम्मत नहीं हारी। औरंगजेब द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने की मांग को ठुकराते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुगल एक महीने तक क्रूरता पूर्वक उन्हें प्रताड़ित करते रहे, उनकी आंखें फोड़ दी गई। जीभ काट दी गई,परंतु उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल नहीं किया। छत्रपति संभाजी महाराज ने अपने कम शासनकाल में 210 युद्ध किए और उनकी सेना एक भी युद्ध में पराभूत नहीं हुई। ऐसे महान वीर और हिंदू धर्म के प्रति अगाध प्रेम रखने वाले छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में यह कहना कि वे धर्मवीर नही थे, उनके साथ साथ वीरों की धरती कही जाने वाली महाराष्ट्र की भूमि का भी अपमान है।

Related posts

मिरा भाईन्दर महानगरपालिका के लोकल बॉडी टेक्स मे करोड़ो का घोटाला !

Crime Suchna Alert

*देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारतजिलाध्यक्ष रवि व्यास के साथ सेकंडों नगरसेवक पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं ने सुना*

Crime Suchna Alert

मीरा-भाईंदर के विकास में नरेंद्र मेहता की अहम भूमिका उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का बयान

Crime Suchna Alert