Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

महा आघाड़ी भाजपा के खिलाफ राजनेतिक षडयंत्र ना करें नहीं तो रास्ते पर उतर कर आन्दोलन करेंगे – रवि व्यास

राजनेतिक षडयंत्र लेकिन सत्यमेव जयते   – नरेन्द्र मेहता

सुनील अग्रवाल

भाजपा और शिवसेना ने मिलकर जहां सालों तक महाराष्ट्र मै एक साथ मिलकर सरकार चलाई वहां अब ये पार्टियां एक दुसरे के खिलाफ बदनाम करने का कोई भी मोका नहीं छोड रही । महाअघाडी सरकार के मन्त्री जेल जा रहे हैं इसलिए अब वो भी भाजपा के नेताओं को नीचा दिखाने में कौई कसर नहीं छोड रही । अभी हाल ही में मुंबई से सटे मिरा भायन्दर के मा. विधायक व महापौर रहै नरेन्द्र मेहता पर आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया गया है । एंटी करेप्शन ने 8करोड की अग्यात स्रोत से  सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है तथा उनकी पत्नी पर भी सम्पत्ति को मिली भगत से निवेश करने का आरोप लगाया है । मिरा भायन्दर के शहर जिला अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया की मा . आमदार नरेंद्र मेहता के खिलाफ राजनेतिक बदले कि भावना से कार्रवाई कि जा रही है महाविकास आघाड़ी ऐसे ही बदले कि भावना से षड्यंत्र रचेगी तो हमको विवश होकर सड़क पर उतर कर आन्दोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिससे भाजपा और मजबूत होगी ।  मा. आमदार नरेन्द्र मेहता ने क्राइम सुचना अलर्ट को बताया कि  उसको षडयंत्र में फंसाया जा रहा है भाजपा ने हमेशा देश के तथा देशहित के बारे मे सोचा है । महाराष्ट्र में विरोधी भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराये हुए हैं तथा राजनैतिक षड्यंत्र के तहत बदले कि भावना से बदनाम करने  कि कोशिश की  जा रही है लेकिन में  हर परीक्षा देने को तैयार हु साच को आंच नहीं ।

 

Related posts

सर्वे धर्म समभाव – मोजेस चिनप्पा

Crime Suchna Alert

सहकार भारती कार्यकर्ता दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन सम्पन्न हुआ

Crime Suchna Alert

गांवों में और बढ़ेंगी सुविधाएं, समृद्ध होंगे लोग

Crime Suchna Alert