Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

संगठन सर्वोपरि का सबसे अच्छा और सच्चा उदाहरण मिरा भाईन्दर भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रवि व्यास , ना‌ घमण्ड ना भ्रष्ट — चन्द्रशेखर बावनकुले

मीरा भायंदर में भाजपा का ही होगा अगला सांसद ,विधायक और महापौर –चंद्रशेखर बावनकुले
सुनील अग्रवाल 

भायंदर। मीरा भायंदर में भाजपा की ताकत और जनाधार में जिस तरह से लगातार तेज़ी से इजाफा हो रहा है, उससे साफ है कि यहां का अगला सांसद, विधायक और महापौर भाजपा का ही होगा। भारतीय जनता पार्टी, मीरा भायंदर शहर द्वारा पार्टी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उपरोक्त बातें कही उन्होंने कहा की जिलाध्यक्ष रवि व्यास सच्चे और अच्छे नेता हैं ना तो घमणड है ना ही भ्रष्ट, महाराष्ट्र में 5 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम लोगों के लिए बनाई गई जनहित योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल चुका है। मीरा भायंदर शहर में भी भारी संख्या में लोगों को जनहित योजनाओं का लाभ मिला है ।हमें उन सभी लाभार्थियों तक पहुंचना है। श्री बावनकुले ने कहा कि बीजेपी में अध्यक्ष ही पार्टी चलाते हैं। मीरा भयंदर में जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास को महाराष्ट्र में मुझे और देश में जेपी नड्डा जी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत और प्रभावशाली बनाए। भाजपा जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास के नेतृत्व में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री बावनकुले ने कहा कि हमें पूरी ताकत के साथ बीजेपी द्वारा किए गए जनहित कार्यों के बल पर लोगों के बीच पहुंचना है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सभी जिलों में उनका सम्मान किया जा रहा है, परंतु मीरा भायंदर की धरती पर जिस तरह से उनका भव्य सम्मान किया गया, वह अद्वितीय रहा। श्री बावनकुले ने कहा कि वह सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए चर्चा के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास ने मीरा भायंदर भाजपा की तरफ से श्री बावनकुले को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ आने वाले सभी चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएंगे। सम्मान कार्यक्रम के बाद श्री बावनकुले ने जिला अध्यक्ष एड रवि व्यास के घर पर भी जाकर राजनीतिक परिचर्चा की।

Related posts

ढोले ने दल्ले वाली गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो बीजेपी महापालिका के खिलाफ आंदोलन करेगी !

Crime Suchna Alert

मिरा भाईन्दर महानगरपालिका के लोकल बॉडी टेक्स मे करोड़ो का घोटाला !

Crime Suchna Alert

कोंकण ग्रेजुएशन में बीजेपी का परचम, निरंजन डावखरें की जीत की हैट्रिक

Crime Suchna Alert