मिडिया सह संयोजक सुनील अग्रवाल का सम्मान
मिरा भायन्दर में यह तो तय हो गया कि भाजपा 80 सीट के उपर लाकर मिरा भायन्दर महानगर पालिका में वापसी करने वाली है । इस खबर की खुशी की लहर मैं मिरा भायन्दर की ज्यातर हिन्दू जनता में खुशी की लहर दौड़ रही है । मिरा भायन्दर के उप जिलाअध्यक्ष मनीष सिंग जो पिछले 25 सालों से पार्टी के लिए कार्यरत हैं उनको देवेन्द्र फडणवीस की कृपा और जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास का पुरा सपोर्ट है ने आज भाजपा मिडिया सह संयोजक का शाल गुच्छा और काशि महादेव का प्रसाद देकर सम्मानित किया ।मिडिया सह संयोजक सुनील अग्रवाल ने भरोसा दिया की आपकी पार्टी के प्रति ईमानदारी आगे तक पहुंचाएंगे ।