Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

मिरा भायन्दर महानगर पालिका में भरी महासभा में उपमहापौर हंसमुख गहलोत ने निकाला गीता का सार

  • तेरा तुझको अर्पण – हंसमुख गहलोत 

 

मिरा भायन्दर में 17 मई‌ को महानगर पालिका में महासभा का आयोजन हुआ जिसमें उपमहापौर हंसमुख गहलोत के वक्तव्य ‌के दोरान आमदार गीता जैन अभद्र भाषा का प्रयोग ‌करने लगी लेकिन हंसमुख गहलोत ‌विचलित नहीं हुए ना‌ ही गीता जैन‌ की अभद्रता पर क्रोधित हुए बल्कि संयमता से गीता का सार निकाल कर मन ही मन बोले “तेरा तुझको ‌अर्पण ” हालांकि गीता जैन के अभ्रद व्यहार के‌ कारण उपस्थित नगरसेविका हेतल परमार के समझाने पर उनको दो‌ कोडी का भी संबोधन गीता जेन ने‌ किया इस पर क्राइम सुचना अलर्ट को हेतल परमार ने बताया की में गीता जैन की इज्जत करती थी लेकिन अब मेरी नज़र में उनकी इज्जत एक तो क्या जीरो कोड़ी की भी नहीं रही। उपमहापौर हंसमुख गहलोत ने बताया की अगर में चाहता तो मेरा पद का उपयोग करके 10 दिन‌के लिए निकाला दे सकता था लेकिन मेंने माफ‌ किया और मन ही मन बोला “तेरा तुझको ‌अर्पण’

Related posts

सपन्न हुआ नरेन्द्र मेहता के नेतृत्व में सुपर वारियर्स सम्मान वितरण समारोह का आयोजन ” सम्मान ‘ को लेकर भिड़े थे भाजपाई,गुटबाजी की भेंट चढ़ी थी सुपर वॉरियर्स की बैठक

Crime Suchna Alert

स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 54 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर हार्दिक श्रद्धांजलि, 🌹 🙏🙏🙏 🌹

Crime Suchna Alert

मिरा रोड में महिला के साथ बेटी की हत्या या आत्महत्या काशिमिरा पुलिस का सस्पेंस!

Crime Suchna Alert