Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

सपन्न हुआ नरेन्द्र मेहता के नेतृत्व में सुपर वारियर्स सम्मान वितरण समारोह का आयोजन ” सम्मान ‘ को लेकर भिड़े थे भाजपाई,गुटबाजी की भेंट चढ़ी थी सुपर वॉरियर्स की बैठक

आस्तीन के सांपों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं नरेन्द्र मेहता

सुनील अग्रवाल

नरेन्द्र मेहता के नेतृत्व में सुपर वारियर्स सम्मान वितरण समारोह का आयोजन किया गया
” सम्मान ‘ को लेकर भिड़े थे भाजपाई,गुटबाजी की भेंट चढ़ी थी सुपर वॉरियर्स की बैठक
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेशानुसार भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे भाजपा मिरा भाईंदर शहर जिला भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा व पुर्व विधायक नरेन्द्र मेहता के नेतृत्व मे वितरण किया गया । अन्दर की खबर के अनुसार नरेन्द्र मेहता मिरा भायदर के विकास पुरुष के नाम से जाने लगे हैं तथा लोग उनको आगामी भाजपा के विधायक के रुप मे देखना चाहते हैं । नरेन्द्र मेहता ने क्राइम सुचना अलर्ट को इशारों इशारों में बताया की आस्तीन के सांपों को माफ नहीं किया जायेगा जिन्होने भाजपा में रहते हुए विरोधीया का साथ दिया था।
भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा , 146 विधानसभा चुनाव प्रमुख मनोहर डुंबरे साथ में 146 सह प्रभारी हसमुख गहलोत महिला अध्यक्ष अनीता पाटिल , युवा जिला प्रभारी नीलेश सोनी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे..

कुछ समय पहले उचित सम्मान को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इसके चलते लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई सुपर वॉरियर्स की बैठक रद्द कर दी गई।धक्का – मुक्की,कहासुनी, हंगामा और नारेबाजी का वीडियो वायरल है।

लोकसभा चुनाव को लेकर ब्लूमून क्लब में भारतीय जनता पार्टी के सुपर वॉरियर्स व कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी।जिला महासचिव भरत बोहरा मंच संचालन कर रहे थे।उनके द्वारा बार-बार पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के नाम और काम का उल्लेख किया जा रहा था।पार्टी में मेहता विरोधी गुट के कार्यकर्ताओं ने अपने नेता( मीरा – भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास) के नाम का जिक्र न करने पर आपत्ति जताई और मंच पर चढ़ कर हंगामा शुरू कर दिए।इसके बाद दोनों गुटों के बीच कहासुनी , नोंकझोंक शुरू हो गई।व्यास गुट के कार्यकर्ताओं ने बोहरा के हाथ से माइक छिनने की कोशिश की।इस दौरान धक्काजी – मुक्की भी हुई।जिलाध्यक्ष का गिरेबान पकड़ने का भी आरोप है।उसके बाद व्यास समर्थकों ने नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख बैठक को रद्द कर दिया गया।जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच कुछ कहासुनी हुई थी।कोई बड़ा मामला नहीं है।जबकि व्यास गुट के सुरेश खंडेलवाल ने कहा बताया कि इसके पहले भी दो-तीन बार जानबूझकर उनके नेता रवि व्यास को सम्मान देने से परहेज किया गया था।हाल के नीचे प्रभारी जय प्रकाश ठाकुर,रवि व्यास,हेमंत म्हात्रे आदि नेता उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा ने क्राइम सुचना को बताया था की भाजपा अनुशासन हिनता बर्दास्त नहीं करेगी और उत्पातीयो को बहार का रास्ता दिखाऐगी ।

Related posts

मीरा-भाईंदर के विकास में नरेंद्र मेहता की अहम भूमिका उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का बयान

Crime Suchna Alert

*देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारतजिलाध्यक्ष रवि व्यास के साथ सेकंडों नगरसेवक पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं ने सुना*

Crime Suchna Alert

दहि हांडी उत्सव हुआ भाजपा v/s निर्दलीय जैन !

Crime Suchna Alert