भाजपा अपनी जनता के विकास के हमेशा प्रतिबद्ध है – रवि व्यास
ज
16 मई 2022 को महाराष्ट्र के हिन्दू ह्रदय सम्राट मा.मुख्यमन्त्री देवेन्द्र फडणवीस मिरा भायन्दर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने आ रहे हैं क्योंकि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में मिरा भायन्दर में इतने कार्य हुए उतने कभी नहीं हुए। मिली जानकारी के अनुसार फडणवीस को भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास का अबकी बार 80 के पार नारा सफल होने की पुरी पुरी संभावना दिखाई दे रही है । व्यास बेदाग छवि और युवा नेता हैं उनकी मेहनत और सादगी के कारण लोगों का विश्वास उन पर बढ़ता जा रहा है उन्होंने क्राइम सुचना अलर्ट को बताया की वे संगठन में किसी को छोटा बड़ा नहीं मानते सभी मेरे लिए सम्माननीय है भाजपा हमारा परिवार है वेसे तो मेरा कोई दुश्मन नहीं है लेकिन अगर दुश्मन भी संगठन को मजबूत करने साथ आए तो में गले लगाने तैयार हु । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास की और से सभी को निमंत्रण है भाजपा अपनी जनता के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है ।