दीनदयाल जी आज भी हमारे रंगों में जीवित – रवि व्यास
आज शुक्रवार दिनांक *11-02-2022
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्य तिथि पर मीरा भायदर शहर जिल्हा कार्यालय में सभी पदाधिकारी ,नगरसेवक , एवं कार्यकर्ता माल्यार्पण के लिये उपस्थिति दर्ज़ कराई । एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर विचारख, उत्कृष्ट संगठनकर्ता, सत्यनिष्ठ एवं कार्यकर्ताओ के प्रेरणा स्रोत परम श्रद्धेय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजली देने के लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास , महिला जिलाध्यक्ष रीना मेहता ,युवा जिलाध्यक्ष पंकज दरोगा पांडे तथा उपमहापौर चन्द्रकान्त वैती संगठन महामंत्री अनिल भौंसले , सुरेश खण्डेलवाल , दोलत गजरे, विजय राय तथा निला सोन्स, हेमा राजेश बेलानी, और कई नगरसेवक एवं नगरसेविका, के साथ सभी पदाधिकारी एवं सेकंडों कार्यकर्ताओं के साथ विनम्र श्रद्धांजली दी ।