आगामी महानगर पालिका के चुनाव जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के ही नेतृत्व में लडे जायेगे और टिकट बंटवारे से लेकर पूरे चुनाव के सर्वेसर्वा जिलाध्यक्ष ही होगें – विधानसभा विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर
मीरा-भाइंदर शहर जिला की तरफ से रविवार को एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भाईंदर के मैक्सेस माॅल में किया गया इस सम्मेलन में विरोधी पक्ष नेता विधानपरिषद व मीरा-भाइंदर शहर जिला चुनाव प्रभारी श्री प्रवीण दरेकर जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामुदायिक निर्णय लेने वाली पार्टी है जहां परिवारवाद वा व्यक्तिवाद के लिए कोई जगह नही है,श्री दरेकर ने जोर देकर कहा की मीरा-भाइंदर शहर में एक बार फिर से जिलाध्यक्ष के ही नेतृत्व में पार्टी सत्ता में जोरदार वापसी करेगी।
मीरा-भाइंदर शहर जिला भाजपा द्धारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में रविवार को कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था,मुख्य अतिथि के आगमन से पहले ही हाॅल खचाखच भर गया था जिसके परिणामस्वरूप कई वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को घंटो खड़े रहकर अपने नेताओं को सुनना पड़ा। विधानपरिषद में विपक्ष के नेता श्री प्रवीण दरेकर जी को पार्टी ने मीरा-भाइंदर शहर के साथ पूरे एमएमआर रीजन का चुनाव प्रभारी बनाया है,श्री दरेकर का आज यह पहला मीरा-भाइंदर का अधिकारिक दौरा था जिसमें उन्होने न सिर्फ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया बल्कि पार्टी के पदाधिकारियों व नगरसेवकों से व्यक्तिगत मुलाकात की।विरोधी पक्ष नेता ने बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और यहां सारे निर्णय सामुदायिक तौर पर ही लिए जाते हैं ,इसलिए किसी भी व्यक्ति को अपने आप को पार्टी से बड़ा नही समझना चाहिए, और अगर कोई ऐसा करता है,या अनुशासन की लक्ष्मण रेखा पार करने की कोशिश की तो उस पर कडी कार्यवाही की जायेगी,श्री दरेकर के अनुसार पार्टी के संगठन और सत्ता को एक साथ मिलकर काम करने की अवाश्यकता है महानगर पालिका में भाजपा कार्यकर्ताओं का उचित सम्मान किया जाना चाहिए और उनके जनहित से जुडे कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चहिए। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि आगामी महानगर पालिका के चुनाव जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास के ही नेतृत्व में लडे जायेगे और टिकट बंटवारे से लेकर पूरे चुनाव के सर्वेसर्वा जिलाध्यक्ष ही होगें,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री दरेकर ने सरकार पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि महाविकास आघाडी सरकार के सारे दल सिर्फ अपने परिवारवाद की जड़ों को ही पोषित कर रहे हैं जबकि महाराष्ट्र की जनता बेहद परेशान है,एसटी के कर्मचारी आत्महत्या कर रहे हैं किसान राहत पैकेज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार परिवार और रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने में व्यस्त है।इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास,महापौर ज्योत्सना हसनाले,प्रदेश सचिव अखिलेश चौबे पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रीना मेहता,युवा अध्यक्ष दारोगा पांडेय के साथ जिले और प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी,समस्त मंडल अध्यक्ष, नगरसेवक, नगरसेविका वा भारी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे