Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

किशोर शर्मा को मिला वफादारी का फल बने भाजपा जिलाध्यक्ष,मेहता ने आखिरकार दिखा दी …..

नीला पीला नहीं मेहता करते है एस नाम से प्यार 

किशोर शर्मा का मिरा भायदर ने किया सम्मानित 

मिरा भायदर में बने नये  भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे , परिवर्तन संसार का नियम है लेकिन मिरा भायदर हुए इस परिवर्तन का सकुन जो नरेन्द्र मेहता को मिला उसका उनको ,2 साल से इंतजार था इस पल का और उनकी दिल की मुराद पुरी हुई भी उन्होंने साफ साफ सबके सामने कह दिया था कि गद्दारो को छोड़ा नहीं जाएगा लेकिन नया अध्यक्ष मिलने के बाद आखिरकार दिखा दी दरियां दिली  की अभी सभी गिला शिकवा भुलाकर पार्टी के लिए काम करेंगे रवि व्यास वाटिका में नहीं आए लेकिन लेकिन  पहुंच गये व्यास  । वाटिका मेबातों में यह भी कहा कि एस  नाम प्यारा है । किशोर शर्मा पिछले 38 सालों से संघ के साथ जुड़े हैं उस वफादारी का फल उनको आज मिला इससे कार्यकताओं में पार्टी के प्रति जागरूक बढेगी । नरेन्द्र मेहता पत्रकारों द्वारा पुछे जाने पर साफ साफ कह दिया कि सभी दुरियां खत्म हो गई अभी कोई गुट रहा ही नहीं ।अभी देखना यह है कि नये जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा किस तरह से मिरा भायदर में भाजपा बंटे धडो को एक साथ किस तरह लाते हैं ।

Related posts

ढोले ने दल्ले वाली गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो बीजेपी महापालिका के खिलाफ आंदोलन करेगी !

Crime Suchna Alert

किरीट सोमैया का अश्लील वीडियो है असली, क्राइम ब्रांच की जांच में आया नया मोड़, लुज करेक्टर नेताऔ को पार्टी बाहर निकाल फेंकेंगी या बाकी नेताओं की तरह कुछ समय बीत जाने के बाद पार्टी में वापस लेगी !

Crime Suchna Alert

जब तक हर हर तिरंगा नही मुंह मे अनाज का दाना नही!12 लाख घरों में तिरंगा पहुंचायेगे रवि व्यास – सुनील अग्रवाल भाजपा जिला मिडिया सह संयोजक

Crime Suchna Alert