सभी मीरा भाईन्दर के रहवासियों के लिए मांगी सुख, सम्रद्धि की कामना- रीना मेहता
ऐसे तो रीना मेहता को को कौन नहीं जानता वो रीना मेहता कालेज की चेयरमैन के साथ साथ मीरा भाईन्दर भाजपा शहर महिला जिलाध्यक्ष की अध्यक्ष हैं । रीना मेहता ने हाल ही में हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना सिखाया एवं रविवार को माता जी की चोकी का आयोजन किया और मीरा भाईन्दर के रहवासियों के लिए सुख, सम्रद्धि वेभव की कामना की । यह आयोजन श्री राम नवमी रविवार १० अप्रैल को राधेश्याम ग्राउंड भाईन्दर पश्चिम में रखा गया । हजारों भक्तों के साथ मां. ग्रहराज्य मन्त्री कृपा शंकर सिंह ने भी माता के दरबार में हाजिरी लगाई । माता की चौकी में मुख्य अतिथि पुर्व मन्त्री वह महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह, महापौर ज्योत्सना हसनाले व जिला अध्यक्ष रवि व्यास के साथ कोषाध्यक्ष सुरेश खण्डेलवाल , रोहिताश पाटील, मदन सिंह , दरोगा पांडे , सुशील अग्रवाल, नगरसेवक विजय राय,दोलत गजरे आदी नगरसेवक एवं नगरसेविका निला सोन्स, हेमा राजेश बेलानी, अग्रवाल समाज के फाउडर ट्रस्टी एवं जिला मिडिया सह संयोजक सुनील अग्रवाल, भाजपा जिला सचिव निरंजन मोर, आदी गणमान्य नागरिको ने भी माता के दरबार में हाजिरी लगाई।सभी अतिथियों का सम्मान व स्वागत रीना मेहता और सन्नी मेहता ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में मेहता परिवार तथा सभी ट्रस्टी निर्मला वोरा , नरसिम्हा ट्रस्ट से मां. नगर सेविका सुधा व्यास, सहारा ट्रस्ट से स्वयं रीना मेहता आदि ने भरपुर सहयोग रहा । आयोजन में नरेन्द्र मेहता और सन्नी मेहता की भुमिका सहरानीय रही ।