Crime Suchna Alert
देश महाराष्ट्र राजनीति

मीरा भाईंदर भाजपा जिल्हा सचिव एवं अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर के सचिव निरंजन मौर का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मौर तुम जियो हजारों साल हर साल के दिन हो पचास हजार

मीरा भाईंदर भाजपा जिल्हा सचिव एवं अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर के सचिव निरंजन मौर का जन्मदिन अग्रवाल परिवार के ऑफिस और राजस्थानी प्रकोष्ठ के जिल्हा अध्यक्ष सुरेश पुरोहित जी के ऑफिस में केक काटकर मनाया गया। *जिसमें विशेष रूप से जिल्हा मीडिया संयोजक सुनील  अग्रवाल एवं राजस्थानी प्रकोष्ठ के जिल्हा संयोजक सुरेश  पुरोहित उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष रवि व्यास एवं महिला जिलाध्यक्ष रीना मेहता उपमहापौर हंसमुख गहलोत ने भी निरंजन मोर को जन्मदिन की फोन करके शुभकामनाएं दी । एवं अग्रवाल परिवार फाउंडेशन के कमल खेतान, मनीष केजरीवाल, महेश अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल, सुनील अग्रवाल, दिपक पटवारी, अशोक अग्रवाल, जिग्नेश भाई, हर्षित इत्यादि लोगों के साथ ही राजस्थानी प्रकोष्ठ के जयप्रकाश पुरोहित, मुकेश पुरोहित, कृष्णा पुरोहित, मंगलसिंह पुरोहित, भरत पुरोहित, मंगल के पुरोहित, प्रेमसिंह पुरोहित, हेमन्त पुरोहित, मंगल पी पुरोहित, महेश भाई चौधरी सहित कई भाजपा पदाधिकारियों तथा गोल्डन नेस्ट मण्डल के रहवासियों ने भी उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हूंऐ जन्मदिन पर बधाई दी।

Related posts

बांग्लादेशयो, रुग्याऔ , बेईमानों और भ्रष्टाचारियों के लिए भारत सबसे सुरक्षित देश–अश्विनी उपाध्याय

Crime Suchna Alert

सहकार भारती का मिरा भायदर में सोसायटी प्रशिक्षण सम्पन्न मिला जोरदार प्रतिशाद

Crime Suchna Alert

मिरा भाईन्दर महानगरपालिका के लोकल बॉडी टेक्स मे करोड़ो का घोटाला !

Crime Suchna Alert