Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

क्राइम सुचना अलर्ट की खबर का असर उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस मनपा चुनाव के विषय में अति आवश्यक गोपनीय बैठक में जिला अध्यक्ष रवि व्यास के साथ

 अबकी बार 80 के पार  – रवि व्यास (जिला अध्यक्ष )

हाल ही में सुचना अलर्ट ने मिरा.भाईन्दर में जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा होने की खबर छापी थी उस खबर का असर  देखने को मिल रहा कि 23 सितम्बर को महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस मनपा चुनाव के विषय में अति आवश्यक गोपनीय बैठक जिला अध्यक्ष रवि व्यास के साथ सपन्न हुई जिसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडनवीस ने  भाजपा मिरा भायन्दर शहर के जिला अध्यक्ष रवि व्यास से  मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थितिथी में कई खास विषयो पर बात की । इस बेठक में पुर्व जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, महिला अध्यक्ष रिना मेहता, सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । जिन्होने भाजपा संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी ली तथा मार्ग दर्शन लिया । भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने  अलर्ट संवाददाताओं को बताया की हमारा  जी जान  जनता को समर्पित है तथा अबकी पार 80 पार का नारा सफल बनाकर ही दम लेंगे।

Related posts

किरीट सोमैया का अश्लील वीडियो है असली, क्राइम ब्रांच की जांच में आया नया मोड़, लुज करेक्टर नेताऔ को पार्टी बाहर निकाल फेंकेंगी या बाकी नेताओं की तरह कुछ समय बीत जाने के बाद पार्टी में वापस लेगी !

Crime Suchna Alert

मिरा भाईन्दर महानगरपालिका के लोकल बॉडी टेक्स मे करोड़ो का घोटाला !

Crime Suchna Alert

लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ी; हालत गंभीर  लाखों प्रशंसक  भगवान से ने की जल्दी ठीक होने की दुआ

Crime Suchna Alert