Crime Suchna Alert
देश महाराष्ट्र राजनीति

विरोधी हुए पस्त भाजपा चिकित्सा शिविर का आयोजन रहा सफल

पहले राष्ट्र फिर पार्टी उसके बाद स्वयं – रवि व्यास

स्वास्थ्य रहेगा तभी तो आगे बढ़ेगा इण्डिया – रीना मेहता

मीरा भायदर में भारतीय जनता पार्टी की और से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेकंडों लोगों ने हिस्सा लिया  भाजपा के  जिलाध्यक्ष ने रवि व्यास ने कहा की जनता को ज्यादा से ज्यादा  मदद करने में भाजपा सबसे आगे रहती है भाजपा के लिए पहले राष्ट फिर पार्टी बाद में स्वयं । महिला जिला अध्यक्ष रीना मेहता ने भी  कहा की भारत का हर इंसान स्वास्थ्य रहना चाहिए  स्वास्थ्य रहेगा तभी तो आगे बढ़ेगा इण्डिया । निःशुल्क चिकित्सा शिविर में नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, नगरसेविका निलासोन्स तथा मण्डल अध्यक्ष बिर्जेश सिंह, जिला सचिव  जितेन्द्र शुक्ला, ज़िला सचिव दलवी, तथा कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता  की  उपस्थिति रही।

जिला सचिव एवं गोल्डन नेस्ट मण्डल के प्रभारी  एव क्राइम सुचना अलर्ट के तेज तर्रार पत्रकार निरंजन मौर ने बताया की विरोधियों ने फ्री चिकित्सा केम्प नहीं लगे इसकी भरपूर कोशिश की लेकिन विरोधीयो के मनसुबो पर तब पानी फिर गया जब  भाजपा जिला मिडिया सह संयोजक  तथा क्राइम सुचना अलर्ट के सम्पादक सुनील अग्रवाल की मदद और पुलिस के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन पुर्णरुप से सफल  रहा ।

Related posts

उप अभियंता तथा कार्यकारी अभियंता नानेगावकर तथा जानकर *बलि का बकरा कैसे बने *17 लाख* रुपए का अर्थ दंड लगा कारण !

Crime Suchna Alert

मीरा रोड में एक और लड़की बनी जिहाद का शिकार

Crime Suchna Alert

इस्लाम कबूल कर लो नहीं तो गोली मार दूंगा’; नाबालिग लड़की को धमकी, दो युवक गिरफ्तार

Crime Suchna Alert