ऐन्टीक्रप्शन में पकड़े गये मनपा अधिकारी उसी पद पर बहाल कैसे
इनका गोडफादर कौन ?
करें
सच का सामना
मीरा भयंदर मनपा के अनेक प्रभाग अधिकारी , डाक्टर, और कर्मचारियों को पिछले सालों मे घुस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था
पकड़े जाने के कुछ दिनों के बाद निलम्बित लोगों को उसी पद पर कार्य करने कि नियुक्ति कि गई। क्या यह सरकार के कानून निर्देश जी आर की अवमानना नहीं है
इन सभी अधिकारियों की अवैध तरीके से कमाई हुए ज़मीन जायदाद , धन दोलत की एवम इनके रिस्तेदाऱ , परिवार जनों की जमा पूंजी / बेंक खाते/ जमीन जायदाद की जांच होना जरूरी है
स्वप्निल सावंत, संजय धो्न्दे जेसे अधिकारीयों की बर्खास्त करने की मांग क्राइम सुचना अलर्ट करता है
आगे की जानकारी के लिए देखते रहिए क्राइम सुचना अलर्ट