मीरा भायंदर :
मीरा भयंदर में ईस्ट हो या वेस्ट रीना इज था बेस्ट का नारा सुनाई दे रहा है । रीना मेहता कालेज की डायरेक्टर और भाजपा महिला जिलाध्यक्ष रीना मेहता हजारों महिलाओं को जोड़कर मीरा भयंदर की आवाज बन गई है उन्होंने हाल ही में हुए हल्दी कुमकुम समारोह में हमारे अलर्ट संवाददाता को बताया की जिस अच्छे तरह महिलाएं घर को संभाल सकती है उसी तरह राजनीति में आकर देश को आगे बढ़ाने में योगदान कर सकती है । उन्होने कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की यह देश भी हमारा परिवार है हमें इसमें सहभागिता लेते हुए आगे बढाना चाहिए । इस तरह देशभक्ति की बातें सुनकर हजारों महिलाऐ मंत्र मुग्ध हो गई तथा कई महिलाओं ने इस बात का समर्थन करते हुए रीना मेहता की तरह भाजपा से जुड़कर यह प्रण लिया की वो रीना मेहता को मीरा भयंदर में महापोर पद पर देखना चाहती है ।