नेता और अधिकारी करें
सच का सामना
27 तारिख के बाद जल्द हो सकती है चुनाव तारीख की घोषणा
सुनील अग्रवाल
हाल ही में अगस्त मे हुए भाजपा कार्यकर्ता मेलावा में भाजपा के पुर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने कोर्ट में केस होने के कारण चुनाव लेट होने के बारे में कहा था लेकिन अभी सुत्रो के हवाले से खबर मिली है की कोर्ट की 27 तारिख के बाद कभी भी चुनाव तारीख की घोषणा हो सकती है ।
तारिख लेट हो सकने के कारण नगरसेवक उमीदवारो में उदासी छाई हुई थी लेकिन क्राइम सुचना अलर्ट की इस खबर के कारण नगरसेवक उमीदवारो में खुशी का माहोल बना हुआ है