मीरा भयंदर: मीरा भायदर शहर में दिन प्रतिदिन भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास के नेतृत्व में सेकडो की संख्या में लोग हर मंडल से जुड़ते जा रहै है उन्होंने अभी कुछ दिन पहले बतकनकीया मण्डल में एडवोकेट नितीशकुमार वर्मा को कनकीय मण्डल का अध्यक्ष बनाया था । नितीश कुमार वर्मा जो एक एडवोकेट है उनकी छवी साफ सुथरी है जिसके कारण मण्डल में सेकंडों लोग जुड़ रहे हैं । नितीश कुमार वर्मा ने अलर्ट पत्रकार अशोक वर्मा को बताया की वे मण्डल की सभी सीटों पर भारी मतों से जीत दिलाने में दिन रात एक कर देंगे ।