Crime Suchna Alert
Uncategorized

संजय ठाकुर के बहार आते ही अवैध बाधकाम माफियाओं में खलबली

अभी अवधेश अगला दिनेश !

मिरा भायंदर में आयुक्त ने वैसे तो आयुक्त काटकर का हथोड़ा चल रहा है सभी अवैध बाधकाम माफियाओं पर कार्यवाही का डर बना हुआ हैं अभी संजय ठाकुर की शिकायत पर प्रभाग 6 में अवधेश नामक कान्ट्रेक्टर है जो अनाधिकृत काम करने में महारत हासिल है उसके बनाये अवैध बाधकाम पर कार्यवाही हुई है । मिली जानकारी के अनुसार यह वही अवधेश है जीसने संजय ठाकुर पर कई आरोप लगाये थे ।

Related posts

पानी को लेकर मिरा भायदर में चल रही राजनीति , पाईप लाईन के डेमेज का कार्य चल रहा है 2 ,3 दिन में पानी रेग्युलर हो जाएगा – शरद नानेगावकर

Crime Suchna Alert

रंगें हाथों पकड़ा गया भोंसले आयुक्त ने शिकायत के बाद प्रभाग 6 से भगाया, उठ रही है सम्पत्ति की जांच की मांग ?!!

Crime Suchna Alert

क्राइम सुचना अलर्ट और जिला मिडिया सह संयोजक सुनील अग्रवाल का स्वागत  करते हुए भावि नगरसेवक मनीष सिंह 

Crime Suchna Alert