Crime Suchna Alert
Uncategorized महाराष्ट्र राजनीति

मीरा रोड़ में भव्य ऐतिहासिक कावड़ यात्रा का आयोजन एड. रवि व्यास के संयोजन में हज़ारों शिवभक्तों ने किया जलभिषेक

रवि व्यास के साथ  रिकार्ड तोड हिन्दू 

मीरा भायंदर -रविवार को मीरा रोड़ में भाजपा (145) मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास द्वारा श्रावण मास के पवित्र अवसर पर भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया. मीरा रोड़ के सिल्वर पार्क साईबाबा मंदिर से शुरू होकर ये कावड़ यात्रा पूनम सागर के श्री चतुरैश्वर महादेव मंदिर में समाप्त हुई जहाँ बड़ी संख्या में शामिल शिवभक्तों ने जलभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. पूरी यात्रा के दौरान भगवामय माहौल में हर हर महादेव के जयघोष के गाजे बाजे पर नाचते और थिरकते नज़र आये और एक श्रद्धामय एवं भक्तिपूर्ण भाव में नज़र आये. आयोजक रवि व्यास का कहना है की उत्तरभारत में प्रचलित कावड़ यात्रा की इस सनातनी परंपरा का पहली बार इतना बड़ा नियोजन मीरा भायंदर शहर में किया गया. धर्मनगरी कहे जाने वाले इस शहर में जिस बड़े पैमाने पर सनातनी भाइयों द्वारा इस यात्रा को प्रतिसाद मिला वो अदभुत था और अब हर वर्ष कावड़ यात्रा समिति द्वारा इसका आयोजन इस भव्यता और सुंदरता के साथ किया जाएगा. यात्रा के समापन पर विशेष रूप से महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जीमहाराज, जैन मुनि निलेश सागर जी महाराज एवं साईबाबा मंदिर के मोहन महाराज जी सहित कई साधू महात्मा उपस्थित रहे. यात्रा के पश्चात मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक, सुंदर कांड और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही महाप्रसाद का भी नियोजन किया गया था जिसका सभी कावड़ यात्रियों और शिवभक्तों ने आनंद लिया. एड. रवि व्यास ने सभी साधूसंतो का आशीर्वाद प्राप्त कर इतनी बड़ी संख्या में शामिल सभी भक्तों और आयोजन समिति में शामिल सभी का आभार व्यक्त किया और शहर के विकास एवं सुख शांति के लिए कामना की.

Related posts

मीरा-भाईंदर के विकास में नरेंद्र मेहता की अहम भूमिका उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का बयान

Crime Suchna Alert

सर्वे धर्म समभाव – मोजेस चिनप्पा

Crime Suchna Alert

माता रानी की रीना मेहता पर कृपा , हजारों भक्तों के साथ मां. ग्रहराज्य मन्त्री कृपा शंकर सिंह ने भी माता के दरबार में लगाई हाजिरी

Crime Suchna Alert