अभी अवधेश अगला दिनेश !
मिरा भायंदर में आयुक्त ने वैसे तो आयुक्त काटकर का हथोड़ा चल रहा है सभी अवैध बाधकाम माफियाओं पर कार्यवाही का डर बना हुआ हैं अभी संजय ठाकुर की शिकायत पर प्रभाग 6 में अवधेश नामक कान्ट्रेक्टर है जो अनाधिकृत काम करने में महारत हासिल है उसके बनाये अवैध बाधकाम पर कार्यवाही हुई है । मिली जानकारी के अनुसार यह वही अवधेश है जीसने संजय ठाकुर पर कई आरोप लगाये थे ।