Crime Suchna Alert
Uncategorized

पानी को लेकर मिरा भायदर में चल रही राजनीति , पाईप लाईन के डेमेज का कार्य चल रहा है 2 ,3 दिन में पानी रेग्युलर हो जाएगा – शरद नानेगावकर

2 दिन बाद पानी रेग्युलर आएगा – शरद नानेगावकर ( मुख्य अभियंता पानी

जहां एक और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं दुसरी और कुछ छुटभैय्ए नेता जनता के आक्रोश का फायदा उठाने के लिए अपनी अपनी पार्टी नेताओ को खुश करने के लिए अपने आका से मिलकर जल्दी पानी लाने की बातें कर रहे । पानी पुरवठा के मुख्य अभियंता नानेगावर ने क्राइम सुचना अलर्ट को बताया कि जनता टुचभया नेताओं के बेकावे में नहीं आए दो तीन दिन का शट-डाउन किया गया है ताकी डेमेज पाइप लाइन ठिक की जा सके आगे 2 तीन दिन में पानी रेग्युलर हो जाएगा ताकी आगे नवरात्रि दिवाली में दिक्कत नहीं होगी। कुछ लोग राजनीति करके जनता की दिशा गुल करने में लगे हैं ताकी उनकी चमकेशगीरी  चलती रहे । पानी के लिए मिरा भायंदर में क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है ताकी। कुछ नेता शाल ओढ़ाकर सम्मान कर रहै दुसरी और स्याही फेंकने का दिखावा लेकिन यह जनता है सब जानती है।

Related posts

दहिसर चेक प्वाइंट पर ठेकेदारों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – परिवहन मंत्री, प्रताप सरनाईक की दहाड़े –

Crime Suchna Alert

भाजपा स्थापना दिवस पर मेहता की घोषणा-खासदार , आमदार, महापौर भाजपा के होंगे नहीं तो टिकट नहीं मांगुगा

Crime Suchna Alert

*रीना मेहता बनेगी महापौर !*

Crime Suchna Alert