25 फरवरी मैं आ रहा हूं…’ ऐलान टी राजा सिंह
पुलिस हिरासत में लिए गए AIMIM के पूर्व विधायक वारिस
पठान, जानें क्या है वजह
एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान जनवरी में तनाव के कारण चर्चा में आए मीरा रोड के नया नगर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें मुंबई पुलिस ने टोल पर रोक दिया.
पुलिस हिरासत में लिए गए AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान, जानें क्या है वजह?
(थाने में वारिस पठान) AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान (Waris Pathan) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. वारिस पठान को तब हिरासत में लिया गया जब वह मीरा रोड के नया नगर इलाक़े में जा रहे थे. AIMIM के नेता कुछ दिन पहले नया नगर में हुए बवाल मामले में वहां के लोगों से मिलने जा रहे थे. वारिस पठान वहां के पुलिस कमिश्नर से भी मिलने वाले थे लेकिन पुलिस ने वारिस पठान को मीरा रोड के टोल नाके पर ही हिरासत में ले लिया. पुलिस का मानना है कि वारिस पठान अगर नया नगर जाते तो माहौल खराब हो सकता था. पुलिस ने वारिस पठान को नया नगर में ना आने के लिए नोटिस भी जारी किया था. उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद वारिस पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है.l 25 फरवरी को भाजपा MLA टी राजा ने आने का पोस्ट किया है इसलिए पुलिस को सतर्क रहना होगा।