Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति विश्व

वारिस पठान गिरफ्तार,25 को टी राजा का इंतजार ?

25 फरवरी मैं आ रहा हूं…’ ऐलान टी राजा सिंह

पुलिस हिरासत में लिए गए AIMIM के पूर्व विधायक वारिस

पठान, जानें क्या है वजह
एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान जनवरी में तनाव के कारण चर्चा में आए मीरा रोड के नया नगर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें मुंबई पुलिस ने टोल पर रोक दिया.
पुलिस हिरासत में लिए गए AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान, जानें क्या है वजह?
(थाने में वारिस पठान) AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान (Waris Pathan) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. वारिस पठान को तब हिरासत में लिया गया जब वह मीरा रोड के नया नगर इलाक़े में जा रहे थे. AIMIM के नेता कुछ दिन पहले नया नगर में हुए बवाल मामले में वहां के लोगों से मिलने जा रहे थे. वारिस पठान वहां के पुलिस कमिश्नर से भी मिलने वाले थे लेकिन पुलिस ने वारिस पठान को मीरा रोड के टोल नाके पर ही हिरासत में ले लिया. पुलिस का मानना है कि वारिस पठान अगर नया नगर जाते तो माहौल खराब हो सकता था. पुलिस ने वारिस पठान को नया नगर में ना आने के लिए नोटिस भी जारी किया था. उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद वारिस पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है.l 25 फरवरी को भाजपा MLA टी राजा  ने आने का पोस्ट किया है  इसलिए पुलिस को सतर्क रहना होगा।

Related posts

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने रचा इतिहास , पहली बार किसी जिला अध्यक्ष के मार्ग दर्शन में पत्रकारों को ‘दा केरल स्टोरी’ दिखाने के लिए व्यवस्था की गई

Crime Suchna Alert

भाजपा स्थापना दिवस पर मेहता की घोषणा-खासदार , आमदार, महापौर भाजपा के होंगे नहीं तो टिकट नहीं मांगुगा

Crime Suchna Alert

जल्द ही धनुष बाण हो जायेगा झाम उद्धव गुट और शिंदे गुट को मिल सकते हैं अलगअलग चुनाव चिन्ह ?

Crime Suchna Alert