Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति शिक्षा

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने रचा इतिहास , पहली बार किसी जिला अध्यक्ष के मार्ग दर्शन में पत्रकारों को ‘दा केरल स्टोरी’ दिखाने के लिए व्यवस्था की गई

सभी नेता ले रवि व्यास से ले प्रेरणा 
करें
सच का सामना

अलर्ट संवाददाता

मीरा भाईंदर शहर के सभी पत्रकारों को बीजेपी जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास जी के मार्गदर्शन में निःशुल्क ” द केरल स्टोरी ” फ़िल्म देखने की व्यवस्था की गई थी यह लाइफ टाइम में पहली बार हुआ है की किसी जिला अध्यक्ष के मार्ग दर्शन में पत्रकारों को मुवी दिखाई हो । फिल्म देखने आए पत्रकारो ने बताया कि मुवी कई नेता भी मुवी दिखाते हैं लेकिन उसमें स्वार्थ होता है वोटर को लुभाने के लिए भी ऐसा करते हैं लेकिन पत्रकार किसी का वोट बैंक नहीं होता लेकिन समाज का आईना होता है जो सच होता है वहीं दिखलाता है जनता के बीच जाकर खबर निकालता है । कहा की आज के बच्चों को अपना भला बुरा सोचने कि जरुरत किसी के बहकावे में नहीं मां बाप से ज्यादा बढ़कर कोई हित चाहने वाला कोई और नहीं हो सकता अपनी मर्यादा बनाए रखें ताकि समाज में आपके मां बाप नजर से नजर मिलाकर चल सके तथा अपने लोगों तक इस फिल्म के माध्यम से जागरूकता लाये ।
भाजपा के सह संयोजक सुनील अग्रवाल ने कहा की मिरा भायदर के पत्रकार साथियों के साथ यह फ़िल्म देखने को मिली अभी तक हम पत्रकार बहार लोगों की राय लेते थे अभी हमने फिल्म देखी है यह फिल्म उन लड़कियों के लिए सबक है जो अपने मां बाप के साथ साथ खुद को भी धोखा देती है तथा जागरूक होने की जरूरत है ताकि ऐसा नहीं फंसे की जिन्दगी सिर्फ नर्क बन जाय।
पत्रकार साथियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास और सह संयोजक सुनील अग्रवाल को धन्यवाद दिया ।

Related posts

सपन्न हुआ नरेन्द्र मेहता के नेतृत्व में सुपर वारियर्स सम्मान वितरण समारोह का आयोजन ” सम्मान ‘ को लेकर भिड़े थे भाजपाई,गुटबाजी की भेंट चढ़ी थी सुपर वॉरियर्स की बैठक

Crime Suchna Alert

सहकार भारती का मिरा भायदर में सोसायटी प्रशिक्षण सम्पन्न मिला जोरदार प्रतिशाद

Crime Suchna Alert

संगठन सर्वोपरि का सबसे अच्छा और सच्चा उदाहरण मिरा भाईन्दर भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष रवि व्यास , ना‌ घमण्ड ना भ्रष्ट — चन्द्रशेखर बावनकुले

Crime Suchna Alert