Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति विश्व

वारिस पठान गिरफ्तार,25 को टी राजा का इंतजार ?

25 फरवरी मैं आ रहा हूं…’ ऐलान टी राजा सिंह

पुलिस हिरासत में लिए गए AIMIM के पूर्व विधायक वारिस

पठान, जानें क्या है वजह
एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान जनवरी में तनाव के कारण चर्चा में आए मीरा रोड के नया नगर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें मुंबई पुलिस ने टोल पर रोक दिया.
पुलिस हिरासत में लिए गए AIMIM के पूर्व विधायक वारिस पठान, जानें क्या है वजह?
(थाने में वारिस पठान) AIMIM नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान (Waris Pathan) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. वारिस पठान को तब हिरासत में लिया गया जब वह मीरा रोड के नया नगर इलाक़े में जा रहे थे. AIMIM के नेता कुछ दिन पहले नया नगर में हुए बवाल मामले में वहां के लोगों से मिलने जा रहे थे. वारिस पठान वहां के पुलिस कमिश्नर से भी मिलने वाले थे लेकिन पुलिस ने वारिस पठान को मीरा रोड के टोल नाके पर ही हिरासत में ले लिया. पुलिस का मानना है कि वारिस पठान अगर नया नगर जाते तो माहौल खराब हो सकता था. पुलिस ने वारिस पठान को नया नगर में ना आने के लिए नोटिस भी जारी किया था. उधर, हिरासत में लिए जाने के बाद वारिस पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है.l 25 फरवरी को भाजपा MLA टी राजा  ने आने का पोस्ट किया है  इसलिए पुलिस को सतर्क रहना होगा।

Related posts

भाईन्दर पुर्व मे गोंड ब्राह्मण एसोसिएशन द्वारा होली के रंग अपनों के संग कार्यक्रम का धमाल अपनों के संग

Crime Suchna Alert

विरोधी देखते रह जाएंगे , जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सभी मिलकर बीजेपी को मीरा भायंदर में भाजपा को सुपर पावर बनाएंगे-रवि व्यास

Crime Suchna Alert

किरीट सोमैया का अश्लील वीडियो है असली, क्राइम ब्रांच की जांच में आया नया मोड़, लुज करेक्टर नेताऔ को पार्टी बाहर निकाल फेंकेंगी या बाकी नेताओं की तरह कुछ समय बीत जाने के बाद पार्टी में वापस लेगी !

Crime Suchna Alert