Crime Suchna Alert
Uncategorized महाराष्ट्र राजनीति

भाजपा स्थापना दिवस पर मेहता की घोषणा-खासदार , आमदार, महापौर भाजपा के होंगे नहीं तो टिकट नहीं मांगुगा

मिरा भायंदर के सर्वोत्तम नेता नरेंद्र मेहता – ठाकुर


भारतीय जनता पार्टी मीरा भाईदर शहर जिला द्वारा 6 अप्रैल को मीराभाईदर के एस के स्टोन सेंट्रल हॉल,मिरा रोड, के पास भाजपा स्थापना समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीरा भाईदर प्रभारी श्री जयप्रकाश ठाकुर ने भाजपा का झंडा रोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीरा भाईदर प्रभारी श्री जयप्रकाश ठाकुर,पूर्व सांसद श्री संजीव नाईक , पूर्व विधायक भाजपा नेता श्री नरेंद्र मेहता, जिला अध्यक्ष श्री किशोर शर्मा, महापौर सौ ज्योत्सना हसनाले, पूर्व महापौर सौ डिंपल मेहता जिला महिला अध्यक्ष सौ अनिता पाटील , महाराष्ट्र प्रदेश के प्रवक्ता श्री शैलेश पांडे ,जिला के महामंत्री वनिता बने,श्री ध्रुवकिशोर पाटिल, श्री दयानंद शिर्के,श्री भरत बोहरा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
स्थापना समारोह में सभी वरिष्ठ नेताओं के हाथों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नागरिक पदाधिकारियो का सम्मान किया गया ,जिसमें प्रमुख रूप से श्री राजाराम यादव ,श्री देवेंद्र पोरवाल श्री शिव प्रकाश भुदेका , श्री अन्ना आशिंकर, श्री श्याम मदने , श्री एल एफ चौधरी ,श्री नरेंद्र पांडे, आदि अनेक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी थे। कार्यक्रम में सैकड़ो वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान प्रमुख नेताओं के हाथों से किया गया। स्थापना समारोह में देशभक्ति गीतों का आनंद सभी उपस्थित हजारों भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उठाया।श्री राजा राम यादव एवं श्री देवेंद्र पोरवाल ने अपने मनोगत व्यक्त किए।

कार्यक्रम में बोलते भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा ने भाजपा स्थापना दिवस के बारे में जानकारी दी और अपने संपूर्ण जीवन में भाजपा से जुड़कर कार्य करने की यादें ताजा की और सभी पदाधिकारी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

पूर्व विधायक भाजपा नेता श्री नरेंद्र मेहता ने कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा हमें संगठन को और मजबूत करना है भाजपा का सांसद ,विधायक और एक बार फिर से मीरा भाईदर महानगरपालिका पर भारतीय जनता पार्टी का महापौर बिठाना है यह संकल्प हम सभी यहां से लेकर जाएं । साथ ही ठाणे लोकसभा से अपने सांसद को रिकॉर्ड मतों से जीताकर संसद में भेजेंगे जिससे एक बार फिर से नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और देश का चहुमुखी विकास होगा।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश ठाकुर ने बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में मुंबई से हुआ और तभी अटल जी ने कहा था अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगा और आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है आने वाले समय में हमें एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है और देश का विकास करना है ।
इस दौरान सैकड़ो युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी में पक्ष प्रवेश भी किया।

कार्यक्रम में अनेक भाजपा नगरसेवक,नगरसेविका,जिला पदाधिकारी मंडल एवं वार्ड के पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जय श्री राम ,भारत माता की जय, वंदे मातरम ,फिर एक बार मोदी सरकार,अबकी बार चार सौ पार के नारों से संपूर्ण पंडाल गूंज रहा गया।कार्यकर्ताओं में अत्यंत खुशी का वातावरण और जुनून दिख रहा था।

Related posts

सहकार भारती का मिरा भायदर में सोसायटी प्रशिक्षण सम्पन्न मिला जोरदार प्रतिशाद

Crime Suchna Alert

बदलापुर मुठभेड़ मामले में एक अलग मोड़ आ गया है। अक्षय शिंदे के माता-पिता ने अचानक यह कहते हुए केस से हाथ खींच लिया कि वे अब यह केस नहीं लड़ना चाहते

Crime Suchna Alert

मिरा भायन्दर में चुनाव की तारीख तय होने पर नगरसेवक उमीदवारो में खुशी कि लहर !

Crime Suchna Alert