अबकी बार 80 के पार – रवि व्यास (जिला अध्यक्ष )
हाल ही में सुचना अलर्ट ने मिरा.भाईन्दर में जल्द ही चुनाव की तारीख की घोषणा होने की खबर छापी थी उस खबर का असर देखने को मिल रहा कि 23 सितम्बर को महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस मनपा चुनाव के विषय में अति आवश्यक गोपनीय बैठक जिला अध्यक्ष रवि व्यास के साथ सपन्न हुई जिसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फडनवीस ने भाजपा मिरा भायन्दर शहर के जिला अध्यक्ष रवि व्यास से मनपा आयुक्त दिलीप ढोले की उपस्थितिथी में कई खास विषयो पर बात की । इस बेठक में पुर्व जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, महिला अध्यक्ष रिना मेहता, सहित कई भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे । जिन्होने भाजपा संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी ली तथा मार्ग दर्शन लिया । भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने अलर्ट संवाददाताओं को बताया की हमारा जी जान जनता को समर्पित है तथा अबकी पार 80 पार का नारा सफल बनाकर ही दम लेंगे।