होली के रंग अपनों के सग
भाईन्दर पुर्व मे गोंड ब्राह्मण एसोसिएशन द्वारा होली के रंग अपनों के संग कार्यक्रम का आयोजन 20 मार्च को किया गया जिसमें सेकंडों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर राजस्थानी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम धमाल, नृत्य नाटिका राधा कृष्ण झांकी , लोकनृत्य रंगारंग फुलों की होली एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम के आयोजक में योगिता शर्मा अध्यक्ष, बाबुलाल शर्मा कार्य कारी अध्यक्ष ने बताया की मिरा भाईन्दर के लाडले भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास तथा समाज सेवक मोजैस चिनप्पा के साथ साथ अन्य समाज के विषेश अतिथियो ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।