*देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारतजिलाध्यक्ष रवि व्यास के साथ सेकंडों नगरसेवक पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं ने सुना*
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी का भाषण मेक्सस बैंक्वेट हॉल में Virtual कार्यक्र एफम द्वारा सभी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ देखा गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बजट को गरीबों को ध्यान तथा युवाओं के आत्मनिर्भरता तथा देश के विकास के लिए बनाया गया ।
उन्होंने कहा की पहले गरीबी हटाने की बात करते थे हमने लाखों लोगोको घर में सहयोग करके लखपती बनाया तथा गांव गांव में पानी ही जीवन है को लाखों कनेक्शन देकर सार्थक बनाया है । उन्होंने कहा की 90000किलोमिटर हाईवेथा उसमें से 50000 किलोमीटर इन 7 सालों में बनाया है बाकी आगे बनने वाला है । देश का विकास करने से होता है वो। हमने करके दिखाया है । भारत से निर्यात 650करोड के पार पहुंच गया। है यानी पहले से 10 गुना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की 7 साल पहले जिडीपी 110 हजार कऱड हुआ करती थी अभी कोविड की महामारी के बावजूद 130 हजार कऱोड पहुंच गई
उन्होंने उन नेताओं को पटकनी देते हुए कहा देश कि सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुऐ कहा की देश को अपना परिवार समझकर अपनी अपनी जबाबदारी ओर देश सेवा करके देश का मान बढ़ाये
previous post