सहकार भारती आई है नई रोशनी लाई है – सोसायटी गण
जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर – बुलाक, पवार
सुरेखा शर्मा
दिनांक:- 8/ 01/2023 ( रविवार)
सहकार भारती मीरा भायंदर जिला और श्री सिद्धिविनायक नगर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से “सहकार मिलन “का आयोजन किया गया है चर्चासत्र का विषय पुरानी इमारत का पुनर्विकास और सोसायटी कन्वेनेंस रखा गया । इसके प्रमुख वक्ता श्री राहुल पाटील (सह प्रमुख सहकारी भारतीय राष्ट्रीय हाउसिंग प्रकोष्ठ सरकार भारती ) और सौ. अश्विनी बुलाख ( सा प्रमुख महाराष्ट्र प्रदेश हाउसिंग प्रकोष्ठ सरकार भारती) ने सोसायटी संबंधित सभी समस्या के सवालों के जबाव भी नागरिकों के दिये । सहकार भारती के इस कार्यक्रम से नागरिकों में बहुत उत्साहित हुए तथा सोसायटी में केसे बिना दलालों के कन्वेंस और डिम कन्वेंस कराया जाता है पता चला तथा पुरानी इमारतों का पुनर्विकास केसे होता की जानकारी मिली।
सहकार भारती की ग्यान की रोशनी से नागरिकों मे इतने उत्साहित हुए की उन्होंने अपनी सोसायटी में सहकार भारती के प्रोग्राम लगाने के लिए आग्रह किया और कहा कि सहकार भारती देश और नागरिकों के हक दिलाने के कार्य करती है सुना था लेकिन आज देख भी लिया । सहकार भारती प्रदेश के पदाधिकारी प्रदेश सह संगठन प्रमुख तथा मंगेश पवांर मुम्बई प्रमुख ने कहा की सहकार भारती जनता कि सेवा के लिए हमेशा तैयार है ।