Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति शिक्षा

सहकार भारती का मिरा भायदर में सोसायटी प्रशिक्षण सम्पन्न मिला जोरदार प्रतिशाद

सहकार भारती आई है नई रोशनी लाई है – सोसायटी गण

जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर –  बुलाक, पवार

सुरेखा शर्मा

दिनांक:- 8/ 01/2023 ( रविवार)
सहकार भारती मीरा भायंदर जिला और श्री सिद्धिविनायक नगर वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से “सहकार मिलन “का आयोजन किया गया है चर्चासत्र का विषय पुरानी इमारत का पुनर्विकास और सोसायटी कन्वेनेंस रखा गया । इसके प्रमुख वक्ता श्री राहुल पाटील (सह प्रमुख सहकारी भारतीय राष्ट्रीय हाउसिंग प्रकोष्ठ सरकार भारती ) और सौ. अश्विनी बुलाख ( सा प्रमुख महाराष्ट्र प्रदेश हाउसिंग प्रकोष्ठ सरकार भारती) ने सोसायटी संबंधित सभी समस्या के सवालों के जबाव भी नागरिकों के दिये । सहकार भारती के इस कार्यक्रम से नागरिकों में बहुत उत्साहित हुए तथा सोसायटी में केसे बिना दलालों के कन्वेंस और डिम कन्वेंस कराया जाता है पता चला तथा पुरानी इमारतों का पुनर्विकास केसे होता की जानकारी मिली।
सहकार भारती की ग्यान की रोशनी से नागरिकों मे इतने उत्साहित हुए की उन्होंने अपनी सोसायटी में सहकार भारती के प्रोग्राम लगाने के लिए आग्रह किया और कहा कि सहकार भारती देश और नागरिकों के हक दिलाने के कार्य करती है सुना था लेकिन आज देख भी लिया । सहकार भारती प्रदेश के पदाधिकारी प्रदेश सह संगठन प्रमुख तथा मंगेश पवांर मुम्बई प्रमुख ने कहा की सहकार भारती जनता कि सेवा के लिए हमेशा तैयार है ।

 

Related posts

जो जनता का सहकार करेगा वो ही देश पर राज करेगा – संजय पाचपौर ( राष्ट्रीय संघटन मन्त्री सहकार भारती)

Crime Suchna Alert

स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 54 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर हार्दिक श्रद्धांजलि, 🌹 🙏🙏🙏 🌹

Crime Suchna Alert

अबकी बार श्री अग्रसेन जयंती अग्रवाल परिवार मिरा भाईन्दर ने आज अनाथ बच्चों के साथ मनाई

Crime Suchna Alert