सभी कोपरेटिव संस्था को सहकार भारती से प्रशिक्षण लेना आवश्यक – महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री विवेक जुगाड़े
सुनील अग्रवाल को जिला सह संगठन प्रमुख की मिली ज़बाबदारी
अलर्ट संवाददाता
सहकार भारती के कोंकण विभाग अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री विवेक जुगाड़े के साथ मिरा भाईन्दर शहर जिला के महिला प्रमुख संध्या माने , जिला सचिव संजय सिंह व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । पत्रकार व भाजपा जिला मिडिया सह संयोजक सुनील अग्रवाल को सह संगठन प्रमुख की जबाबदारी दी गई सहकार भारती 1978 में नरेन्द्र मोदी के गुरु लक्ष्मण राव इमानदार ने की थी । सहकार भारती भारत के लगभग सभी राज्यों में जनहित में कार्यरत हैं। सहकार भारती के माध्यम से आज करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है । लोगों की समस्या के निवारण के लिए हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सहकारीता मन्त्रालय भी बना दिया गया है जिसकी बागदोड ग्रहमन्त्री अमित शाह के अधिन है।