भायन्दर पुर्व
मीरा भयंदर क्षेत्र में एक सुंदर एरिया है जिसमें 99 प्रतिशत हिन्दू आबादी है जिसको इन्द्र लोक एरिया के नाम से जाना जाता है वहां पर कुछ नेता स्वार्थ हित के कारण कचरा इकट्ठा करवा कर गन्दगी करना चाहते हैं सबसे बड़ी बात जिस जगह पर कचरा जमा करवाना चाहते हैं वह शाला रिजर्वेशन प्लाट है तथा लोगों का कहना है कि वहां के आसपास स्कूल वाले मालिकों को डर है अगर अच्छा स्कूल अगर आ गया तो उनका स्कुल बन्द हो सकता है लेकिन वहां रहनेवाले भारतीय नागरिकों की मांग है की उनको शाला की जगह है तो शाला ही चाहिए भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने बताया की अगर वहां के लोग नहीं चाहते तो इन्द्रलोक के रहवासियों के साथ अन्याय नहीं होने देगे तथा प्रशासन से मांग करेंगे इसे शहर से बहार ले जाय । भारतीय जनता ही जनार्दन है उससे बड़ा कोई नहीं