मीरा भायदर में रीना मेहता को कोन नहीं जानता । रीना मेहता कालेज की डायरेक्टर होने के साथ साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महान कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने फीर से भाजपा में शामिल होकर देश सेवा का बीड़ा उठाया है । मिरा भाईन्दर की हजारों की संख्या में महिलाओं को जोड़कर उन्होंने एक किर्तिमान बनाया है । रीना मेहता के जोश को देखकर भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि व्यास ने उनकी जम कर तारीफ की कहा की भाजपा को महिला जिलाध्यक्ष के रुप में एक सशक्त महिला मिली अब तो भाजपा का महापौर बनना तय है