Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र

पत्रकारिता ही जनजागृति लाने का सही माध्यम : राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

हिन्दी सागर कलेंडर का  राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के हाथों विमोचन 

सुनील अग्रवाल 

महाराष्ट्र में महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उत्तर प्रदेश में बस्ती सदर के विधायक माननीय महेंद्र यादव के कर कमलों द्वारा हिन्द सागर मीडिया के वार्षिक कैलेंडर का हुआ विमोचन।

महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई स्थित राजभवन से “हिंद सागर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया” के “वार्षिक कैलेंडर” का विमोचन किया और अपने आशीर्वचन में कहा कि “पत्रकारिता ही वह सही माध्यम है जिससे समाज में जनजागृति लाया जा सकता है।

महाराष्ट्र के राज भवन स्थित सभागार में वार्षिक कैलेंडर के विमोचन के अवसर पर प्रकाशक एवं मुख्य संपादक चतुर्भुजा पाण्डेय ने साल और पुष्पगुच्छ देकर महामहिम का स्वागत किया। राजभवन में विमोचन के अवसर पर मराठी संस्करण के संपादक वेद प्रकाश तिवारी, सह-संपादक धर्मेंद्र मिश्रा, ब्यूरो चीफ प्रमोद कुमार तथा पत्रकार सूरज यादव ने महामहिम का स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
जहां एक तरफ महाराष्ट्र राज्य के राजभवन से “हिन्द सागर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया” के “वार्षिक कैलेंडर” का विमोचन हो रहा था वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से बस्ती सदर के विधायक माननीय महेंद्र यादव द्वारा बस्ती के मीडिया हाउस सभागार से वार्षिक कैलेंडर का विमोचन एक साथ किया जा रहा था।
बस्ती स्थित मीडिया हाउस के सभागार में हिन्द सागर मीडिया समूह के संरक्षक व पूर्व निजी सचिव राज्यसभा सांसद नई दिल्ली रहे अजय कुमार पांडेय, हिन्द सागर के ब्यूरो चीफ बस्ती राकेश त्रिपाठी, बस्ती न्यूज टाइम्स के संपादक राजेश कुमार पांडे, सहित जनपद के अनेक अधिकारी, मीडिया संस्थानों के प्रमुख, उपस्थित रहे।

विदित हो कि दैनिक हिन्द सागर समाचार पत्र पिछले 10 वर्षों से 3 भाषाओं के साथ पांच राज्यों में नियमित रूप से प्रकाशित हो रहा है और हिन्द सागर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह द्वारा विगत 9 वर्षों से वार्षिक कैलेंडर एवं पंचांग का भी प्रकाशन किया जा रहा है।
हिन्द सागर समाचार पत्र लगातार सामाजिक सरोकार के मुद्दे निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास करता रहा है।

Related posts

मिरा भायदर में हिन्दू आमदार की आस बढ़ी! रवि व्यास ने बजाया चुनावी बिगुल

Crime Suchna Alert

उप अभियंता तथा कार्यकारी अभियंता नानेगावकर तथा जानकर *बलि का बकरा कैसे बने *17 लाख* रुपए का अर्थ दंड लगा कारण !

Crime Suchna Alert

भाजपा एक ही है और हम सब साथ साथ हैं – रीना मेहता

Crime Suchna Alert