Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र राजनीति

ढोले ने दल्ले वाली गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो बीजेपी महापालिका के खिलाफ आंदोलन करेगी !

खेल के मैदान को लेकर एड रवि व्यास ने दी मनपा आयुक्त को आंदोलन की चेतावनी 

भायंदर । बीजेपी जिलाध्यक्ष एड रवि व्यास ने मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर, भायंदर पश्चिम स्थित सुभाष चंद्र बोस मैदान पर खेलकूद के अतिरिक्त चल रही अन्य गतिविधियों पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की है। उन्होंने आयुक्त को चेतावनी दी है कि यदि खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो बीजेपी महापालिका के खिलाफ आंदोलन करेगी। आयुक्त को लिखे पत्र में एडवोकेट रवि व्यास ने कहा है कि महासभा में पास किया गया था कि इस मैदान पर खेल के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। नगरसेवकों का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद आयुक्त महोदय ने पुराने प्रस्ताव को रद्द कर अपना प्रस्ताव पारित कर मैदान का उपयोग शूटिंग आदि कामों के लिए देने लगे। आयुक्त महोदय को यह नहीं भूलना चाहिए कि भायंदर पश्चिम में खिलाड़ियों के लिए यही एकमात्र मैदान है। ऐसे में अब खिलाड़ियों को अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आयुक्त को चेतावनी देते हुए एडवोकेट रवि व्यास ने कहा कि यदि इस मैदान का उपयोग खेल के अतिरिक्त अन्य काम के लिए किया गया तो मीरा भायंदर बीजेपी महापालिका के खिलाफ आंदोलन करेगी।

Related posts

रीना मेहता बनी मीरा भायन्दर की प्रथम महिला , हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर तोड़ा रिकॉर्ड

Crime Suchna Alert

अजीत पवार के बयान ने महाराष्ट्र को किया शर्मशार हिन्दुत्व के लिए जान कि बाजी लगाने वाले संभाजी महाराज के बारे मे कह दी गंदी बात !

Crime Suchna Alert

सहकार भारती कार्यकर्ता दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन सम्पन्न हुआ

Crime Suchna Alert