Crime Suchna Alert
देश महाराष्ट्र राजनीति

मीरा भाईंदर भाजपा जिल्हा सचिव एवं अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर के सचिव निरंजन मौर का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मौर तुम जियो हजारों साल हर साल के दिन हो पचास हजार

मीरा भाईंदर भाजपा जिल्हा सचिव एवं अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर के सचिव निरंजन मौर का जन्मदिन अग्रवाल परिवार के ऑफिस और राजस्थानी प्रकोष्ठ के जिल्हा अध्यक्ष सुरेश पुरोहित जी के ऑफिस में केक काटकर मनाया गया। *जिसमें विशेष रूप से जिल्हा मीडिया संयोजक सुनील  अग्रवाल एवं राजस्थानी प्रकोष्ठ के जिल्हा संयोजक सुरेश  पुरोहित उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष रवि व्यास एवं महिला जिलाध्यक्ष रीना मेहता उपमहापौर हंसमुख गहलोत ने भी निरंजन मोर को जन्मदिन की फोन करके शुभकामनाएं दी । एवं अग्रवाल परिवार फाउंडेशन के कमल खेतान, मनीष केजरीवाल, महेश अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल, सुनील अग्रवाल, दिपक पटवारी, अशोक अग्रवाल, जिग्नेश भाई, हर्षित इत्यादि लोगों के साथ ही राजस्थानी प्रकोष्ठ के जयप्रकाश पुरोहित, मुकेश पुरोहित, कृष्णा पुरोहित, मंगलसिंह पुरोहित, भरत पुरोहित, मंगल के पुरोहित, प्रेमसिंह पुरोहित, हेमन्त पुरोहित, मंगल पी पुरोहित, महेश भाई चौधरी सहित कई भाजपा पदाधिकारियों तथा गोल्डन नेस्ट मण्डल के रहवासियों ने भी उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हूंऐ जन्मदिन पर बधाई दी।

Related posts

ना तो मेरे पर बलात्कार का केस है ना ही बहु द्वारा ससुर पर छेड़छाड़ जेसी शिकायत पुलिस में दर्ज है- नरेंद्र मेहता

Crime Suchna Alert

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत भायदर में भाजपा कार्यालय पहुंचे । कहा की गृहमंत्री अमित शाह जी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालयों की जो संरचना बनाई थी यह कार्यालय उसके अनुसार

Crime Suchna Alert

वारिस पठान गिरफ्तार,25 को टी राजा का इंतजार ?

Crime Suchna Alert