Crime Suchna Alert
Uncategorized

*शान्ति स्टार के हाथ कानुन से लम्बे ?* मनपा आयुक्त की पार्टनरशिप ? *लोकल नगर सेवक की चुप्पी को क्या नाम दें !*

मिरा भाइदर शहर को बिल्डर और अनाधिकृत ठेकेदार जैसे लुटेरे लुटते आए हैं । अभी अभी कुछ दिनों पहले शान्ति नगर के शान्ति स्टार बिल्डर के खिलाफ रास्ते पर आ गये आन्दोलन भी किए लेकिन जो आज तक होते आया वहीं हुआ ढाक के तीन पात ।
शान्ति स्टार के साथ कानून से लम्बे है क्या जो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती । लेकिन कहावत है कि जनता जिस प्रतीनिघी को अपना अमूल्य वोट देकर मनपा में भेजती है वहीं नहीं सुने तो कोन सुनेगा।
मनपा के भ्रष्ट अधिकारी की मदद तथा स्थानीय नेताओं की मीली भगत से ऐसे बिल्डर बेखोफ जनता को चिडाते हुए अवेध को वेध बताकर अपना उल्लू सिधा कर लेते ।
लेकिन क्राइम सुचना अलर्ट जनता को‌ अलर्ट करते हुए शान्तिनगर के रहवासियों के साथ खड़ा है तथा इसकी पुरी जांच पड़ताल करवायाऐगा तथा स्थानीक नगरसेवक के मोन का कारण पुछते हुए भ्रष्ट मनपा अधिकारीयो की जांच की मांग करके जनता के साथ हुए आर्थिक क्राइम का खुलासा करेगाji BH

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस” ​​के अवसर पर मीरा भायंदर नगर निगम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा प्रथम स्थान प्रदान किया गया कमिश्नर ढोले को बदनाम करने वालों को लगा जोर का झटका धीरे से!

Crime Suchna Alert

संजय ठाकुर के बहार आते ही अवैध बाधकाम माफियाओं में खलबली

Crime Suchna Alert

*रीना मेहता बनेगी महापौर !*

Crime Suchna Alert