Crime Suchna Alert
Uncategorized

लुटने के लिए आ गये शिव सेना आमदार गीता जैन तथा सांसद राजन विचारे- सुरेश खण्डेलवाल

सुरेश खण्डेलवाल का अनशन


आयुक्त को हुआ टेनसन

तुरन्त हुआ रियक्सन

भायन्दर पश्चिम -डी मार्ट परिसर के  रहवासियों की पानी की समस्या कई बरसों से बनी हूयी है , अधिकतर सभी सोसायटी में टैंकर द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है ,

माहेश्वरी भवन रोड पर बनी नयी पानी की टाँकी से फ़ायर ब्रिगेड के बग़ल से नयी लाइन डालना ही इसका एकमात्र समाधान है. इसके लिए साई समर्पण बिल्डिंग के रास्ते को माहेश्वरी भवन रोड से जोड़ना आवश्यक है .
पानी जैसी महत्वपूर्ण समस्या हल करने के लिये हम पिछले चार सालों से प्रयासरत थे , बहुत पत्र व्यवहार किया , बहुत बार आयुक्त महोदय से लेकर सबसे मीटिंग भी हुई लेकिन समस्या आज भी वही की वही हैं । इसलिये अब आंदोलन और धरना ही एक मात्र रास्ता बचा हैं और आप सबके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं हैं, इसलिये सोमवार सुबह 10 बजे डी मार्ट के पास मिरा हॉस्पिटल के सामने आपके हक़ की लड़ाई लड़ने के लिये धरना आंदोलन करने जा रहे है . सभी रहिवासियों का सहयोग अपेक्षित है ऐसा कहना है नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, नगर सेवक सुशील अग्रवाल, महिला शहर जिलाध्यक्ष रीना मेहता का

खण्डेलवाल ने बताया कि जेसे ही  अनशन की सुचना मिली वाह वाह ही लुटने के लिए शिव सेना आमदार गीता जैन तथा सांसद राजन विचारे आ गये । नगरसेविका सुरेश खंडेलवाल के अनशन के बाद मनपा प्रशासन एक्सन में आ गया ्् मनपा आयुक्त ने भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास से अपने नगरसेवकों ने धरना उठाने के लिए गुजारीश की तथा धरने का संज्ञान लेते हुए जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया

सुरेश खण्डेलवाल ने मिडिया को बताया की  मिरा भायंदर महानगरपालिका प्रशासन ने हमारे धरने का संज्ञान लेते हुए इस रास्ते को जल्द से जल्द बनाकर यहाँ से पानी की लाइन डालने में आ रही अड़चन यानी साई समर्पण बिल्डिंग रोड को माहेश्वरी भवन रोड से जोड़ने के काम को जल्द से जल्द शुरू करने का लिखित आश्वासन दिया . इस लिए हमारा यह धरना आंदोलन हम समाप्त कर रहे है . सभी स्थानिक नागरिक , कार्यकर्ता लोगों का सहयोग मिला इसलिए आप सभी का धन्यवाद . आशा है यह काम जल्द से जल्द शुरू होगा अन्यथा हम उग्र आंदोलन करेंगे ।

 

 

 

 

Related posts

चेन से सोना है तो अलर्ट हो जाओ क्योंकि आपके आस पास हर जगहों पर है क्राइम

Crime Suchna Alert

आर टी आई एक्टीविस्ट से सोसायटी पदाधिकारियों को पंगा लेना भारी पड़ा। आम आदमी को आए दिन सोसायटी पदाधिकारी के मनमानी,तानाशाही करना आम बात हो गई है।

Crime Suchna Alert

वोटों की तलब , शराब और मांस मछली बांटने में हिन्दू शेरनी का पठान‌ ( मुस्लिम )कनकशन !

Crime Suchna Alert