राज्यपाल महोदय श्री भगतसिंह वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा का दिया आश्वासन – बाबुलनाथ शर्मा
समाज सेवक बाबुलाल शर्मा ने क्राइम सुचना अलर्ट को बताया की महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी जी से विभिन्न विषयो पर हमने चर्चा की,वरिष्ठ नागरिक की सुविधा, के बारे में भी चर्चा हुई।उन्होने जल्दी ही बात करके सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
अस्सी वर्ष के हमारे राज्यपाल आज भी युवा की तरह कार्य करता देख हमारे में नई उर्जा भर गई, दिमाग से वरिष्ठ निकाल हमें युवा कर दिया, हमें काफी समय दिया, मुझे गर्व होता है भाईश्री को बार बार मिश्रा जी नाम से संबोधित करते थे,
समाज सेवक बाबूलाल शर्मा, कच्छ दरबार के मालिक रमेश पटेल श्रीमती नीलम गुप्ताज अनील, सतीश व जनलोक सेवा फाउंडेशन के शेष पदाधिकारी उपस्थित रहै ।