मीरा-भायंदर भाजपा , शिव सेना (शिदे गुट) मे बनी सहमती , 65+25 +अन्य की तर्ज पर लड़ेगे मनपा चुनाव ? !

भाजप + शिवसेना + अन्य पर बनी सहमती !
सुनील अग्रवाल
महाराष्ट्र मे चुनाव 15 जनवारी को हो रहा है इस बात की धोषणा होते हि राजनीतिक गलियारो मे भागदौड शुरू हो गई है मिली जानकारी के अनुसार उबाटा गुरुप एक साथ मिलकर चुनाव लडने की तैयारी चल रही वही दुसरी और भाजप + शिवसैना ( शिंदे गुट) मे भी ज्यादातर जगहो पर मिलकर चुनाव लडने का मन बना चुके है । मीरा भायंदर मे भी भाजप 65 पर और शिव सेना 25 सीटो पर लडना तय माना जा रहा है जिससे भाजपा का महापौर तथा शिव सेना का उपमहापौर बनकर मीरा-भायंदर मनपा पर पुरा नियंत्रण किया जा सके । जानकारो की माने अगर ऐसा हो सके तो विपक्ष का नेता कि भी महाराष्ट्र विधान सभा जेसी हालत हो सकती है तथा आगे भी युती फायदेमंद साबित हो सकती है ।




