मेहता जिनको करेला लगते थे आज उनको सकरकन्द लगने लगे ! बड़े बड़े दिग्गज हुए धाराशाही !

मैडोन्सा, हुसेन, जैन और अब मेहता बने राजनीतिक गुरु
सुनील अग्रवाल
रविवार शाम 12 अक्टूबर को भाजप प्रवेश सम्मेलन का आयोजन किया गया , आयोजन मे आये हुए लोगो ने बताया की वो पहले से ही भाजपाई है मगर जब भाजप विधायक नरेंद्र से मिलने तथा प्रवेश का न्योता मिला तो वे कार्यक्रम मे आ गये । मेडोसा, हुसेन, गीता जैन के बाद अब मेहुल लेहरु ने मेहता को राजनीतिक गुरु घोषित कर कर दिया तथा काफी दिग्गजो ने मेहता को स्वीकार करके यह साबित कर दिया चढते सुरज को सभी सलाम करते है । भाजप विधायक नरेंद्र मेहता ने भी कह दिया की राजनेताओ की जरूरत सभी को पडती है , और मोदी जी का भाजप से जोडने का अभियान शुरु है सभी लोग जुड सकते है सभी का स्वागत है ।


