Crime Suchna Alert
Uncategorized

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुन्य तिथि के अवसर पर रवि व्यास ने जनसंघ के नेता के सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करें–रवि व्यास

भायंदर। एकात्म मानववाद की विचारधारा का संदेश देने वाले भारतीय जनसंघ के नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आज भायंदर पश्चिम स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधानसभा प्रमुख एड रवि व्यास ने कहा कि देश की आत्मनिर्भरता और स्वर्णिम विकास को लेकर पंडित जी का एक सुनहरा सपना था। अंत्योदय को लेकर उनकी विचारधारा पर आधारित अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वे प्रखर राष्ट्रवादी तथा हिंदुत्व चेतना के सजग प्रहरी रहे। उनके आदर्शों और विचारधारा पर चलकर हम सर्वशक्तिमान समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंकज (दरोगा ) पांडे, नगरसेवक विजय राय,सुरेश खंडेवाल,राजीव प्रियदर्शी, महेंद्र मौर्या,संग्राम सिंह,सूरजभान गौड़, सजीव चव्हाण,निरंजन मौर, महेंद्र गुज्जर, विट्ठल नावंदर समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Related posts

प्रताप सरनायक के नेतृत्व में शिवसेना हुई मजबूत , मीरा भायंदर के 3 पूर्व नगरसेवक के साथ सेकडों कार्यकर्ता और रा. कांग्रेस के भी सेकडों कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल ।

Crime Suchna Alert

लुटने के लिए आ गये शिव सेना आमदार गीता जैन तथा सांसद राजन विचारे- सुरेश खण्डेलवाल

Crime Suchna Alert

भाजपा स्थापना दिवस पर मेहता की घोषणा-खासदार , आमदार, महापौर भाजपा के होंगे नहीं तो टिकट नहीं मांगुगा

Crime Suchna Alert