Crime Suchna Alert
देश मनोरंजन महाराष्ट्र शिक्षा हेल्थ

अबकी बार श्री अग्रसेन जयंती अग्रवाल परिवार मिरा भाईन्दर ने आज अनाथ बच्चों के साथ मनाई

श्री अग्रसेन जयंती अग्रवाल परिवार ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई 


सुनील अग्रवाल 
अग्रवाल परिवार मीरा भाईंदर द्वारा युग प्रवर्तक कुल शिरोमणि महाराजा श्री अग्रसेन जी का जन्म महोत्सव इस बार अंकुर चाइल्ड होम के बच्चों के साथ मनाया गया जिसमें सबसे पहले महाराज कि तस्वीर पर माल्यार्पण, दिप प्रज्वलन, महाराज कि आरती एवं पुष्प अर्पण करने के बाद आश्रम के बच्चों को पुस्तकें बिस्किट्स चॉकलेट्स इत्यादि का वितरण किया गया और उसके बाद सभी बच्चों और पूरे स्टाफ के लिए खाने की व्यवस्था भी अग्रवाल परिवार द्वारा की गई । इस अनूठे जन्म महोत्सव में अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष महेश गुप्ता जी सहीत परिवार के संदीप चिरानीया (भाजपा जिला उपाध्यक्ष) निरंजन मौर , चिरंजीलाल मौर , सुनील अग्रवाल , सज्जन चोधरी, सभी लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

Related posts

रवि व्यास के लेटर से महाराष्ट्र में हड़कंप दा काश्मीर फाईल्स को टेक्स फ्री करने पर असमंजस की स्थिति पर

Crime Suchna Alert

विधायक प्रताप सरनायक को बदनाम करने के के बाद अभी पुर्व नगरसेवक अरविंद शेट्टी माफी मांगते हुए लेकिन सरनायक ने दिखाई दरयादिली!

Crime Suchna Alert

*देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारतजिलाध्यक्ष रवि व्यास के साथ सेकंडों नगरसेवक पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं ने सुना*

Crime Suchna Alert