Crime Suchna Alert
महाराष्ट्र

मीरां भायन्दर मनपा के प्रभाग 18 में मनपा अधिकारीयों की खिंचाई

प्रभाग 18 में लोकप्रिय कारपोरेट्स

निलासोन्स एवं विजय राय  – स्थानिक रहवासी

मीरां भायन्दर के प्रभाग 18 के नगरसेविका निलासौन्स और नगरसेवक विजय राय को कोन नहीं जानता ऐसा कहना है प्रभाग 18 के रहवासियों का । वहां के रहवासियों ने बताया की कुछ कारपोरेट्स होंगे जो चुनाव के समय ही जनता के बिच दिखाई देते होंगे लेकिन निलासौन्स एव विजय राय जबसे कारपोरेटर बने हैं तब से ही सोसायटी में जा जाकर सामने से जाकर समस्या पुछने वाले सबसे अच्छै कारपोरेटर की गिनती में आते हैं
प्रभाग 18 की कुछ महिलाओं ने बताया की निलासोन्स हमेशा महिलाओं की सहायता और हर तरह की दुख सुख में काम आती है भगवान करे हमेशा वही हमारी चहेती नगरसेविका बनी रहे तथा आगे तरक्की करे। वहां के रहवासियों का कहना है की विजय राय तो सुबह 8 बजे से ही पुरे प्रभाग में सेवक की तरह घुम घुमाकर प्रभाग की समस्या सुलझाने में लग जाते हैं ऐसे सेवक ही को ही नगरसेवक बनने का अधिकार है ।
प्रभाग 18 के लोगो ने बताया की निला जी भले ही महापौर नहीं बनी लेकिन महापौर से कम भी नहीं नगरसेविका निलासोन्स तो अपने प्रभाग के रहवासियों की समस्या सुलझाने में अगर मनपा अधिकारी देर कर दे तो उनकी खबर लेती है तथा तुरन्त समस्या का निवारण करवाती है।

     हाल ही में प्रभाग 18 में महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त, बाधकाम विभाग, आरोग्य विभाग और अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों के साथ प्रभाग से जुड़ी समस्याओं के निवारण हेतु दौरा व क्षेत्र में चल रहे कार्यो का निरीक्षण करवाया ।

 

 

 

 

Related posts

मीरा भायन्दर मनपा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर!

Crime Suchna Alert

5 दिन में गिरेगी 31 महीने पुरानी उद्धव ठाकरे की सरकार! अब तक चुप रही भाजपा का प्लान तैयार…

Crime Suchna Alert

मिरा भायन्दर में चुनाव की तारीख तय होने पर नगरसेवक उमीदवारो में खुशी कि लहर !

Crime Suchna Alert